Kanpur News : 15 किलोमीटर लंबे जाम ने ले ली जान, एंबुलेंस में गर्भस्थ ​की मौत, एक का आशा बहू ने...

UPT | 15 किलोमीटर जाम में फंसी एंबुलेंस।

Apr 06, 2024 13:00

कानपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर के लोगो को निजात नही मिल पा रही है ।शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को लेकर आएदिन नए नए प्रयास किये जाते है बाबजूद इसके लोगो को इस समस्या से निजात नही मिल पा रही जिसका नतीजा यह है कि लोगो को ट्रैफिक जाम के चलते रोजाना किसी न किसी समस्या से गुजरना पड़ रहा है।

Kanpur News : कानपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आएदिन नए नए प्रयोग किये जाते हैं। बावजूद इसके लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। नौबस्ता-हमीरपुर हाइवे पर शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। वाहनों की कतार करीब 15 किलोमीटर तक पहुंच गई। जाम में दो प्रसूताओं को लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंस गईं। एक प्रसूता के गर्भस्थ शिशु की एंबुलेंस में ही मौत हो गई, वहीं दूसरी प्रसूता का एंबुलेंस में प्रसव कराना पड़ा। करीब नौ घंटे तक हाइवे पर लगे जाम के बाद घाटमपुर व रमईपुर की ओर वाहनों का डायवर्जन किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

रात होते ही शुरू हो जाता है भारी वाहनों का आवागमन
घाटमपुर से नौबस्ता की ओर मेट्रो के कार्य के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। लेकिन, रात होते ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाता है। गल्लामंडी तक चल रहे मेट्रो निर्माण के चलते हाइवे संकरा हो गया है। शुक्रवार तड़के नौबस्ता के धोबिन पुलिया के पास से शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे बढ़ता गया और देखते ही देखते वाहनों की कतारें शंभुआ पुल तक पहुंच गईं। बिधनू हाइवे से आकर मिलने वाली किसान नगर रोड भी ब्लॉक हो गई। जिसमें पांच एंबुलेंस घंटों तक फंसी रहीं। 

जाम ने ले ली जान
सचेंडी के पलरा गांव निवासी कमलेश ने बताया कि पत्नी सोनी को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर करीब पांच बजे एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी के लिए निकले। किसान नगर रोड पर जाम लगा होने से एंबुलेंस रेंगते हुए किसी तरह से बिधनू हाइवे तक पहुंची। एंबुलेंस करीब तीन घंटे बिधनू हाइवे पर जाम में फंसी रही। सुबह आठ बजे वह बिधनू सीएचसी पहुंचे, पर तब तक गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी थी। वहीं, बिधनू ब्लॉक के छौकी गांव निवासी गर्भवती किरन भी घंटों जाम में फंसी रही। इस दौरान वह एंबुलेंस में दर्द से तड़पती रही। उसके बाद आशा बहु ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराया। 

Also Read