Oct 30, 2024 17:47
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/permission-granted-to-run-mba-and-sca-courses-under-distance-learning-applications-for-admission-can-be-made-till-this-day-47404.html
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।
Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।
डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति
वर्तमान में मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.) (720 सीट्स) एवं मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एम.सी.ए.) (270 सीट्स) भी दोनों मोड में ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान हो गयी है। इसलिए वर्तमान में ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग के अन्तर्गत कुल 13 स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम यथा बी.ए., एम.ए. (Hindi, English, Education, Economics, Philosophy, Political Science), बी.बी.ए., एम.बी.ए, बी.सी.ए., एम.सी.ए., बी.कॉम व एम.कॉम प्रारंभ करने का अनुमोदन प्रदान हो गया है।
15 नवंबर है अंतिम तिथि
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन लर्निंग मोड पर कुल 6 स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम यथा बी.बी.ए., एम.बी.ए, बी.सी.ए., एम.सी.ए., बी.कॉम व एम.कॉम भी प्रारंभ करने का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। इससे संबंधित प्रवेश प्रक्रिया https://admission.csjmu.ac.in/wrnregistration लिंक पर प्रारंभ हो चुकी है। अद्यतन लगभग 200 फार्म भरे जा चुके हैं। वही विवि के प्रवक्ता ने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है। फीस की डिटेल जानकारी प्रेस विज्ञप्ति की वर्ड व पीडीएफ फ़ाइल में दी गयी है।