Kanpur News : तीन तलाक का मामला आया सामने, वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान, पढ़ें पूरी खबर...…

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 27, 2024 19:52

कानपुर के चमनगंज इलाके में युवक द्वारा ससुरालीजन से उधार पैसे लेने के बाद पत्नी द्वारा पैसा वापस मांगने से नाराज युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।पुलिस के मुताबिक अब मामले की जांच की जा रही है।

Kanpur News : कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। इस बार जो तीन तलाक का मामला सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है। जिसमें युवक द्वारा ससुरालीजन से उधार पैसे लेने के बाद पत्नी द्वारा पैसा वापस मांगने से नाराज युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।पुलिस के मुताबिक अब मामले की जांच की जा रही है।जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

शादी के बाद ससुसराल वालो ने की अतिरिक्त दहेज की मांग 
चमनगंज निवासी पीड़िता अलशिफा राजा ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को शक्ति नगर लखनऊ निवासी कामरान से उनकी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। शादी का कार्यक्रम नई सड़क स्थित एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ था।शादी के बाद ससुराल वालों ने एक फ्लैट खरीदने के लिए 22 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की। इसी दौरान पीड़िता के साथ ससुसराल वाले में मारपीट करने लगे। पीड़िता का आरोप है की पति ने दहेज के लिए बेडरूम में उसका गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं उसने एक बार गैस सिलेंडर खुला छोड़ दिया। जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो जाए।पीड़िता का आरोप है की कई बार जेठ ने उसके साथ अभद्रता की। साथ ही पीड़िता से कहा कि मुझे समझो मैं सब ठीक करवा दूंगा।

उधार पैसा वापस मांगने पर पति ने दिया तीन तलाक 
पीड़िता ने बताया की शादी से पहले ससुराल वालों ने 11 लाख रुपये उधार लिए थे। अलसिफ़ा के माता-पिता ने रुपये वापस मांगे तो ससुराल वालों ने रुपये वापस नहीं किये। इसके बाद पीड़िता ने 10 नवंबर 2024 को पति से उधार लिए रुपये वापस करने को कहा तो उसने तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद उसने पति कामरान अहमद, जेठ रिजवान, सास अफसाना, ससुर शकील अहमद के खिलाफ चमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
थाना प्रभारी चमनगंज दिनेश कुमार विष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read