Nov 17, 2024 10:47
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-principal-of-the-medical-college-inspected-the-hospital-and-checked-the-deficiencies-the-fire-officer-also-gave-these-instructions-50320.html
झाँसी मेडिकल कालेज में हुए हादसे के बाद अब कानपुर के अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा को लेकर
अस्पतालों की खामियां दूर करने का अभियान शुरू हो गया है।जिसको लेकर जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने हैलट अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण कर खामियों को परखा।साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सीएमओ को पत्र भेजकर अस्पतालों को जारी की गई एनओसी को लेकर भी जानकारी मांगी है।
Kanpur News: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद अब कानपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है जिसको लेकर कल शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कानपुर में भी सघन निरीक्षण किया गया और खामियों को चिन्हित किया गया।अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर,एचडीयू,आईसीयू और एनआईसीयू में आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक अतिरिक्त खिड़की एग्जिट गेट बनाने तथा वहां की खिड़कियों को दरवाजे में आकर में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया।साथ ही शहर के अन्य अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और फायर सेफ्टी सिस्टम कितना पुख्ता है इसकी जांच की तैयारी भी शुरू हो गई।अब क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी कार्य योजना बनाकर अस्पतालों की जांच करेंगे।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने अस्पताल का किया निरीक्षण
बता दे की झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के दौरान 10 नवजात बच्चों की जान चली गई।जिसके बाद अब प्रदेश के सभी अस्पताल अपनी-अपनी कमियों को चेक करते हुए उनको सुधार करने में लगे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रचार प्रोफेसर संजय काला ने सभी विभाग के आईसीयू,एचडीयू और बाल लोग के एनआईसीयू का गहन निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अब शहर के अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और फायर सेफ्टी सिस्टम कितना पुख्ता है इसकी जांच की तैयारी भी की जा रही है।जिसको लेकर क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी कार्य योजना बनाकर अस्पतालों की जांच करेंगे।इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सीएमओ को पत्र भेजकर मांगी जानकारी
जानकारी के मुताबिक शहर में अस्पताल हो अथवा कोई भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, संचालन के लिए अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना जरूरी है। जिले में वर्ष 2019-20 से अब तक 586 छोटे बड़े अस्पतालों को एनओसी दिया गया।अधिकारी बताते हैं कि फायर सेफ्टी सिस्टम की पूरी तरह जांच के बाद की एनओसी दी जाती है। जिसके आधार पर अस्पतालों को लाइसेंस जारी किया जाता है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सीएमओ को पत्र भेज कर पूछा गया है कि अब तक कितने लाइसेंस उनके स्तर से जारी किया जा चुके हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि अभियान चलाकर सभी अस्पतालों की जांच करने के क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अभियान में अस्पतालों में पंप हाउस,फायर अलार्म समेत सभी संसाधनों की जांच होगी।कमी मिली तो लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।