सीएम योगी सीसामऊ क्षेत्र में करेंगे रोड शो : साधु-संत करेंगे शंखनाद, कमल वाली साड़ी पहने महिलाएं भी होंगी शामिल, जानें क्या है खास तैयारी

UPT | सीएम योगी सीसामऊ क्षेत्र में करेंगे रोड शो

Nov 15, 2024 18:08

कानपुर सीसामऊ विधानसभा की कमान खुद सीएम योगी ने संभाली है। उनके लिए सीसामऊ उपचुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई है। एक हफ्ते के अंदर सीएम योगी दूसरी बार कानपुर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री 16 नवंबर को सीसामऊ क्षेत्र में रोड शो करने के लिए आ रहे हैं। संगठन के साथ ही प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है।

Short Highlights
  • सीएम योगी का एक हफ्ते में दूसरा दौरा
  • सीएम योगी का डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा रोड शो
  • मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर की गईं खास तैयारियां
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी ने संभाल रखी है। सीसामऊ उपचुनाव को लेकर सीएम योगी कितने संजीदा हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि उन्होंने बीते मंगलवार को दर्शन पुरवा में जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद सीएम योगी 16 नवंबर को रोड शो करने के लिए सीसामऊ क्षेत्र में आ रहे हैं। बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा। सीएम योगी का रोड शो बजरिया के पास रामबाग तिराहे से संगीत टॉकीज चौराहे तक रोड शो होगा। रोड शो में 12 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। जिनसे सीएम आंखों ही आंखों में संवाद करेंगे। छतों से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में दर्शन पुरवा में जनसभा कर चुके सीएम योगी 16 नवंबर सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक रोड शो कर माहौल बनाएंगे।

साधु-संत करेंगे शंखनाद 
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है। रोड शो में 12 ब्लॉक बनेंगे। इनमें विभिन्न संगठनों को अलग-अलग रखा जाएगा। वह अपनी टोली के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन करेंगे। जिसमें सिंधी, पंजाबी, कायस्थ, वैश्य, ब्राह्मण, अनुसूचितजाति के साथ ही कई वर्गों के लोग, व्यापारी, महिलाएं रहेंगी। रोड शो का शुभारंभ साधु-संत बटुक वैदिक मंत्रो का उच्चारण करते हुए शंखनाद करेंगे। संगठन सीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

कमल वाली साड़ियां पहनकर आगे चलेंगी महिलाएं 
बीजेपी नेताओं ने बजरिया चौराहा से संगीत टॉकीज चौराहे तक रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया। रोड शो में सीएम योगी के रथ के आगे महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल निशान की साड़ी पहन कर चलेंगी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोड शो में सुरक्षा की कमान संभालेंगे। रोड शो के लिए पूरे मार्ग को भगवा किया जा रहा है। बीजेपी के झंडो से मार्ग को सजाया जा रहा है।

Also Read