Sisamau By-Election : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो शुरू, भगवामय हुई सीसामऊ सीट, बीजेपी ने झोंकी ताकत

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया।

Nov 16, 2024 18:13

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ क्षेत्र में रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया। बीजेपी ने सीसामऊ सीट पर कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम ने मंगलवार को जनसभा की थी, इसके बाद शनिवार को रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी का रास्ता आसान कर दिया है।

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री के रथ के आगे 500 महिलाएं कमल वाली साड़ियां पहनकर चल रहीं थी
  • रोड शो में बनाए गए 12 ब्लॉक, जिसमें सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे
  • वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद कर रोड शो की हुई शुरुआत
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पक्ष और विपक्ष के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीसामऊ क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो कर पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने आंखों ही आंखों में मतदाताओं से संवाद कर सीसामऊ में कमल खिलाने की अपील की। सीएम योगी के लिए सीसामऊ सीट कितना महत्व रखती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते के अंदर उनका यह दूसरा दौरा है। सीसामऊ की जनता ने भी मुख्यमंत्री का दिल खोलकर स्वागत किया, जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर आईटीआई में बने हैलीपेड में उतरा। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से रामबाग चौराहे पर पहुंचे। जहां पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। वैदिक मंत्रोचारण के साथ साधु-संतो ने शंखनाद किया। मुख्यमंत्री के रोड में सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ थी। सीएम के रथ के आगे कमल की फूल वाली साड़ीयां पहन कर 500 महिलाएं चल रहीं थीं। इसके साथ ही दोनों तरफ छतों पर मतदाताओं की भीड़ जमा थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जगह-जगह फूलों की बरसात की गई। मुख्यमंत्री का रोड शो रामबाग चौराहे से होते हुए, लेलिन पार्क, संगीत टॉकीज तिराहे, मुख्य सड़क और आसपास से जुड़ने वाले गलियों और मार्गों तक पहुंच रहेगी। सीएम के साथ रथ पर प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, सांसद रमेश अवस्थी, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना मौजूद थे। 

Also Read