ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से मिले अखिलेश यादव : कहा- सपा ने हमेशा खेलकूद को बढ़ावा और खिलाड़ियों को दिया सम्मान

UPT | ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत से मिले अखिलेश यादव।

Sep 05, 2024 20:49

पेरिस ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय पहलवान अमन सहरावत बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले।

Lucknow News : पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। उनकी इस शानदार उपलब्धि के बाद उन्हें ढेर सारी तारीफें मिलीं। वहीं, अमन सहरावत बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अमन सहरावत के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी शेयर कीं।

परिस्थितियां अनुकूल न हों तो बढ़ जाता है विजय का मूल्य
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोटो कैप्शन में लिखा- पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के साथ। जब परिस्थितियां अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है। इस अनमोल जीत की बधाई और पदकों की प्राप्ति परंपरा बन जाए ऐसी शुभकामनाएं। 

सपा ने हमेशा खेलकूद को बढ़ावा दिया
अखिलेश यादव ने कहा कि खेलकूद को प्रोत्साहन देने पर ही खेल प्रतियोगिताओं में भारत नम्बर एक पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा खेलकूद को बढ़ावा और सम्मान दिया। पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव स्वयं भी कुश्ती के नामी पहलवान थे। उन्होंने और समाजवादी सरकारों ने खेलकूद को प्राथमिकता दी। कई खिलाड़ियों को यशभारती से सम्मानित करके उनका मान बढ़ाया।

पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी में भी दी थी वरीयता
​अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को नकद धनराशि के साथ सरकारी नौकरी में भी वरीयता दी गई थी। राजधानी में इकाना अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडिम और सैफई में मास्टर चंदगीराम के नाम से स्टेडियम बनाया गया। जिलों में भी स्टेडियम बनाए गए और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को भी बढ़ावा दिया गया था।

अखाड़े में जाने से पहले जिंदगी की मुश्किलों से लड़ी जंग  
अमन सेहरावत 21 वर्ष के ओलम्पिक के युवा खिलाड़ी हैं। हरियाणा के झज्जर क्षेत्र के गांव बिहरोड के निवासी अमन साधारण किसान परिवार से हैं। बचपन में ही उन पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा। अमन ने अखाड़े में जाने से पहले जिंदगी की मुश्किलों से बड़ी जंग लड़ी, लेकिन हार नहीं मानी। अमन सेहरावत के साथ सागर पहलवान, संदीप सेहरावत, अर्जुन सेहरवत, खाप के प्रदेश प्रधान तथा राजीव शर्मा ने भी अखिलेश यादव से भेंट की।

Also Read