यूपी उपचुनाव : अखिलेश यादव ने कुंदरकी में पुलिस फ्लैग मार्च पर उठाए सवाल, बोले-प्रदेश की जनता को कानून-व्यवस्था पर नहीं एतबार

UPT | अखिलेश यादव।

Nov 17, 2024 14:48

कुंदरकी में उपचुनाव से पहले पुलिस के फ्लैग मार्च को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

Lucknow News : यूपी विधानसभा की नौ रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इसको लेकर नेताओं की जनसभाएं जारी हैं। इसी बीच मुरादाबाद के कुंदरकी में उपचुनाव से पहले पुलिस ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देजनर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ फ्लैग मार्च किया। इसको लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

यूपी की जनता को कानून-व्यवस्था पर भरोसा नहीं
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा- ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो यूपी का कुंदरकी है जहां विधानसभा का उपचुनाव है। दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि यूपी की जनता का कानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है। इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है। 



मन में डर डालने की प्रक्रिया
अखिलेश यादव ने लिखा कि वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी ‘दल’ को  चुनाव में ‘बल’ मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें। लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी।

चुनाव आयोग से चेतावनी भरी अपील
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा-इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साजिश को नाकाम करे। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी। जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं।

यूपी की इन नौ सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद की सदर, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने कोर्ट में दाखिल याचिका के कारण अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा।

Also Read