भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि अखिलेश यादव आप शेखचिल्ली के सपने रोज देखिए। आप 2017 से ये सपने देख रहे हैं। रोज ऐसे सपने देखिए। लेकिन, दंगाइयों के साथ खड़े होने और दुष्कर्मियों को बचाने वाली सरकार, अपराधियों की पौ बारह करने और आतंकवादियों की समर्थक सरकार के जनता कभी भी ऐसे सपने पूरे नहीं होने देगी।