Raebareli News : मासूम को कुएं में मरने के लिए छोड़ गई कलियुगी मां, जानें कैसे बची बच्ची की जान...

UPT | कुएं से बच्ची को निकालता पुलिसकर्मी।

Jan 15, 2025 17:06

रायबरेली में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जिसका अंत सुखद है। इस घटना को सुखान्त बनाने वाला एक खाकी वर्दीधारी है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। घटना किसी पत्थर दिल मां से जुड़ी है, जिसने अपनी मासूम बच्ची को एक सूखे...

Raebareli News : रायबरेली में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है, जिसका अंत सुखद है। इस घटना को सुखान्त बनाने वाला एक खाकी वर्दीधारी है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। घटना किसी पत्थर दिल मां से जुड़ी है, जिसने अपनी मासूम बच्ची को एक सूखे कुएं में मरने के लिए फ़ेंक दिया था। कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। इस कहावत को चरितार्थ करने वाले हैं गुरबख्शगंज थाना इलाके के अटोरा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक। 

ऐसे बची मासूम की जान
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि नितिन मलिक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक कुएं से बच्ची के रोने की आवाज़ आई। नितिन मालिक ने उत्सुकतावश उसमें झांका तो वहां कपड़े में लिपटी एक मासूम बच्ची नज़र आई, जो लगातार रोये जा रही थी। नितिन मालिक ने तुरंत हमराहियों और ग्रामीणों की मदद से कुएं में सीढ़ी लगाई और उसके ज़रिये बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया। नितिन मलिक ने अपने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।

Also Read