छह साल तक भूमि अधिग्रहण की फाइल दबाए रहा अमीन : एलडीए उपाध्यक्ष ने किया निलंबित 

UPT | एलडीए का अमीन निलंबित 

Nov 12, 2024 21:44

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भूमि अर्जन की अहम फाइल को छह साल तक अपने पास दबाकर रखने वाले अमीन अभिजीत सिंह को मंगलवार को निलम्बित कर दिया।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भूमि अर्जन की अहम फाइल को छह साल तक अपने पास दबाकर रखने वाले अमीन अभिजीत सिंह को मंगलवार को निलम्बित कर दिया। इसी के साथ आरोपी कर्मचारी के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं। जिसके लिए विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। 

ग्राम-मलेशेमऊ की भूमि से संबंधित पत्रावली
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आरोपी कर्मचारी अभिजीत सिंह प्राधिकरण में अमीन के पद पर तैनात है। गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मलेशेमऊ की भूमि से संबंधित एक पत्रावली पर तत्कालीन उपाध्यक्ष ने 06 जून 2018 को एक महत्वपूर्ण निर्णय किया था। अमीन अभिजीत सिंह ने इस पत्रावली को छह साल तक अपने पास दबाये रखा। 



अमीन के खिलाफ जांच का आदेश
अपर सचिव ने बताया कि इस दौरान अमीन ने किसी भी उच्च अधिकारी के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत नहीं की। आरोपी कर्मचारी की इस लापरवाही से विभागीय कार्य बाधित हुआ। इस मामले में अमीन के प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उपाध्यक्ष ने उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में आरोपी कर्मचारी अधिष्ठान अनुभाग से सम्बद्ध किया गया है। इसी के साथ विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार को पूरे मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

Also Read