मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियां न केवल लखनऊ, बल्कि समूचे भारतवासियों के लिए नई ऊर्जा और जीवंतता का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने अटल जी को देश में सुशासन के मॉडल और सर्वसमावेशी राजनीति का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका छह दशकों का राजनीतिक जीवन शुचिता, पारदर्शिता और ईमानदारी का आदर्श रहा है।