यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : रोडवेज बसों का किराया हुआ सस्ता, देखें नई रेट लिस्ट

UPT | रोडवेज बसों का किराया सस्ता।

Dec 24, 2024 22:46

परिवहन निगम की एसी बसों में अब सफर आसान होगा। यात्रियों की जेब पर पड़ रहे भारी बोझ को सरकार ने कुछ कम किया है। अब कम पैसे में ही यात्री अपना सफर कर सकेंगे।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की एसी बसों में अब सफर आसान होगा। यात्रियों की जेब पर पड़ रहे भारी बोझ को सरकार ने कुछ कम किया है। अब कम पैसे में ही यात्री अपना सफर कर सकेंगे। शीतकाल में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील नहीं रहने के कारण किराए में कमी की गई है। 25 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक किराए में छूट प्रदान की गई है।

लोगों को मिलेगी राहत
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को बताया कि यूपी सरकार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराये का सौगात देने जा रही है। सरकार ने  शताब्दी और जनरथ एसी बसों के किराए में कमी करने का निर्णय किया है। शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किराये में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।



संशोधित दरें 25 दिसम्बर से लागू
परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्री किराये में 20 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। वातानुकूलित 3x2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.45 रूपये, 2x2 सीटर बसों का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।

Also Read