Lucknow News : भाषण और निबंध प्रतियोगिता में बाल निकुंज कॉलेज ने जीते आठ पुरस्कार

UPT | बाल निकुंज कॉलेज ने जीते आठ पुरस्कार।

Dec 24, 2024 22:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Lucknow News : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बाल निकुंज कॉलेज के सात मेधावियों को प्रथम और एक मेधावी को द्वितीय पुरस्कार मिला।स्कूल के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने बताया कि जूनियर वर्ग में अंग्रेजी माध्यम की निबंध प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज के कक्षा-8 के हर्षवर्धन को प्रथम पुरस्कार, हिन्दी माध्यम में आर्यन सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला।

निबंध प्रतियोगिता में वंशिका-आरव ने मारी बाजी
निदेशक ने बताया कि सीनियर वर्ग की अंग्रेजी माध्यम की निबंध प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में वंशिका यादव को और बालक वर्ग में आरव गौतम को प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा हिन्दी माध्यम में आरुषि प्रजापति को प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अंग्रेजी माध्यम में कॉलेज के दिव्यांश तिवारी को प्रथम और हिन्दी माध्यम में प्रणव मिश्रा को प्रथम तथा उमंग चौरसिया को द्वितीय पुरस्कार मिला।



अटल खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आयोजित अटल खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसकेडी एकेडमी के छात्रों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस मौके पर एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारे छात्रों को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान छात्रों की अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों में शामिल रहेगा।

मेले में शिल्प कला और विज्ञान का अनूठा संगम
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की विभिन्न शाखाओं में कला, शिल्प, विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज सेमवाल एवं फिल्म निर्देशक हरीश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा मुकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गयी हस्तनिर्मित शिल्प सामग्री और विज्ञान के मॉडलों ने अपनी सुंदरता और रचनात्मकता से सभी का मन मोह लिया। उनकी मेहनत और प्रतिभा को देखकर अतिथियों और अभिभावकों ने खुले दिल से सराहना की। बाल मेले में न केवल इन कृतियों का आनंद लिया। बल्कि विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

Also Read