अटल स्वास्थ्य मेला : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी ने 662 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

UPT | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

Dec 24, 2024 18:20

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में दो दिवसीय 'अटल स्वास्थ्य मेला' का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

Lucknow News : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में दो दिवसीय 'अटल स्वास्थ्य मेला' का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। यह कार्यक्रम दिलकुशा लॉन में आयोजित हुआ, जहां 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

पचास हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित
सीएम योगी ने कहा अटल जी ने पांच बार लखनऊ से सांसद रहते हुए देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया। उनकी नीति और कार्यों से प्रेरित होकर आज यह 'अटल स्वास्थ्य मेला' गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो कुछ समय के लिए रुक गए थे, लेकिन अब इस परंपरा को पुनः जीवित किया जा रहा है। पिछले पांच वर्षों से 'अटल स्वास्थ्य मेला' का आयोजन लगातार किया जा रहा है, जिसमें 2020 से 2023 तक पचास हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।



लखनऊवासियों को दी बड़ी सौगात 
सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में लखनऊ का समग्र विकास हो रहा है। आज रक्षा मंत्री ने 662 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर लखनऊवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यह भी कहा कि मेले में कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और ब्लाइंड स्टिक जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाकर 12 हजार रुपये सालाना कर दी गई है और उपकरण वितरण के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत परियोजनाओं का उद्घाटन
सीएम योगी ने कहा वर्तमान में हजारों लोग अटल स्वास्थ्य मेले से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस मेले में आयुष्मान कार्ड, मातृ वंदना योजना और टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है। राजनाथ सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 256 करोड़ रुपये की लागत से 136 परियोजनाओं का उद्घाटन और 386 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन अटल जी की विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊवासियों को समर्पित है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Also Read