Lucknow News : बलरामपुर अस्पताल में होगा हेपेटाइटिस-बी और सी का इलाज, जांच से लेकर दवा तक फ्री

UPT | हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों का होगा मुफ्त इलाज।

Aug 25, 2024 01:50

बलरामपुर अस्पताल में हेपेटाइटिस बी और से संक्रमित मरीजों का फ्री इलाज किया जाएगा। मुफ्त इलाज शुरू करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Lucknow News : हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें जांच या उपचार पर अब हजारों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अब हेपेटाइटिस बी-सी की जांच संग उपचार मुफ्त होगा। बलरामपुर अस्पताल में हेपेटाइटिस बी और सी से संक्रमित मरीजों का अब फ्री इलाज किया जाएगा। मुफ्त इलाज शुरू करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यहां उनकी जांच और दवाओं का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में अभी तक सिर्फ लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में ही हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों का इलाज हो रहा है।

रोजाना आ रहे चार से पांच हेपेटाइटिस बी और सी के मरीज
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं। ए, बी, सी, डी और ई, लेकिन इसमें बी और सी सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं। उन्होंने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में हर रोज करीब चार से पांच हेपेटाइटिस बी व सी संक्रमित मरीज आते हैं। इनकी जांच कार्ड टेस्ट के जरिए होती थी। वॉयरल लोड कराने के लिए नमूना केजीएमयू में माइक्रोबायोलाजी लैब भेजा जाता था। बलरामपुर अस्पताल में मरीजों के लिए वायरल लोड और दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। हेपेटाइटिस बी और सी के इलाज के लिए नोडल अधिकारी वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विष्णु कुमार को बनाया गया है। अब मरीजों को बलरामपुर से केजीएमयू, पीजीआई या दूसरे चिकित्सा संस्थानों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

Also Read