Lucknow News : बड़ा इमामबाड़ा में रील बनाने पर होगी कार्रवाई, धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर प्रशासन सख्त

UPT | बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ

Nov 07, 2024 08:50

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से आए पर्यटक घूमने आते हैं। इस स्थल पर लखनऊ के लोग भी नियमित रूप से आते हैं। खासकर युवाओं के बीच सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ने से रील और वीडियो बनाने का चलन बढ़ा है। हाल के दिनों में यहां कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिन पर शिया सेंट्रल वक्फ ने आपत्ति जताई है।

Lucknow News : लखनऊ के ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा में अब आपत्तिजनक रील और वीडियो बनाने पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि इस धार्मिक स्थल की गरिमा बरकरार रखी जा सके और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

वक्फ बोर्ड की शिकायत पर प्रशासन ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने मंडलायुक्त को एक पत्र में शिकायत की थी कि बड़ा इमामबाड़ा एक पवित्र स्थल है, लेकिन यहां पर कुछ लोग अशोभनीय और आपत्तिजनक वीडियो बना रहे हैं। जैदी ने लिखा कि इमामबाड़ा आस्था का प्रतीक है और इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक होनी चाहिए। उनकी इस शिकायत पर मंडलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।



प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर बढ़ रही है सोशल मीडिया की गतिविधियां
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से आए पर्यटक घूमने आते हैं। इस स्थल पर लखनऊ के लोग भी नियमित रूप से आते हैं। खासकर युवाओं के बीच सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ने से रील और वीडियो बनाने का चलन बढ़ा है। हाल के दिनों में यहां कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिन पर शिया सेंट्रल वक्फ ने आपत्ति जताई है।

आपत्तिजनक वीडियो से आहत हो रहीं धार्मिक भावनाएं
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी का कहना है कि बड़े इमामबाड़ा के परिसर में अश्लील नृत्य के वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने सवाल उठाए कि ऐसे वीडियो किसकी अनुमति से बनाए जा रहे हैं। इस परिसर में शाही आसिफी मस्जिद भी है, जो शिया मुसलमानों की आस्था का केंद्र है। ऐसे में इस तरह की गतिविधि किसी लिहाज से सही नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल, सुरक्षा को खतरा
अली जैदी ने इमामबाड़ा को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल बताते हुए कहा कि यहां विदेश से भी पर्यटक आते हैं। उन्होंने चेताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी बड़े षड्यंत्र के तहत इमामबाड़ा परिसर का गलत तरीके से उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर रोक के लिए सख्त कदम उठाने की भी मांग की। जैदी ने कहा कि इमामबाड़ा ट्रस्ट को इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्हें सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता महसूस हुई।

सुरक्षा और गरिमा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग
इमामबाड़ा परिसर में आपत्तिजनक रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश से अब ऐसा करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। लखनऊ जिला प्रशासन ने इस स्थल की गरिमा और सुरक्षा को लेकर गंभीर रवैया अपनाया है। 
 

Also Read