Lucknow News : मोबाइल टावर पर चढ़ा संविदा चालक, कूदने की देता रहा धमकी, दो घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद नीचे उतारा

UPT | पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा संविदा चालक।

Nov 07, 2024 18:18

एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम राजीव सेनी है, जो रोडवेज में संविदा पर चालक के रूप में कार्यरत है।

Lucknow News : राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के पास रोडवेज का संविदा चालक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक की पत्नी का कहना है कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं मिली। पुलिस बल मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई थी। दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

कूदने की दे रहा था धमकी
विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक संविदा चालक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह सबसे ऊंची चोटी पर बैठा गया। उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल भी थी। वह बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी भी दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही गौतमपल्ली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश करने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एक हाइड्रोलिक क्रेन भी मंगवा ली।



अलीगढ़ परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप   
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद हजरतगंज के एसीपी अरविंद कुमार वर्मा और एक फायर ब्रिगेड कर्मी ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से युवक को नीचे उतारा गया। युवक का आरोप है कि अलीगढ़ के परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। जब उसने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया। चालक ने बताया कि उसने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।

सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार  
पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति अलीगढ़ में संविदा पर बस चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। महिला का कहना है कि अधिकारियों ने उनके पति को कई बार गालियां दीं और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़ित परिवार ने इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके विपरीत शिकायत करने के बाद अधिकारियों का व्यवहार और भी खराब हो गया। पीड़ित की पत्नी ने बताया कि वह सीएम से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Also Read