बीबीएयू ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस : कुलपति बोले- युवाओं के कंधों पर देश के सुनहरे भविष्य की जिम्मेदारी 

UPT | बीबीएयू ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस।

Jan 12, 2025 19:32

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती व 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया गया।

Lucknow News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती व 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया गया। इस दौरान भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी ने की।

पीएम मोदी का लाइव टेलीकास्ट प्रसारित
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025' के लाइव प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद को युवा पीढ़ी पर विश्वास था। इसके अतिरिक्त उन्होंने विकसित भारत की यात्रा में युवा पीढ़ी के योगदानों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जैसे ही कहा कि युवा पीढ़ी का सामर्थ्य ही भारत को विकसित भारत बनायेगा, समस्त सभागार तालियों की आवाज से गूंज उठा।



विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर करें देश सेवा
कुलपति प्रो. एसक द्विवेदी कहा कि युवा शक्ति वह ताकत है, जिनके कंधों पर किसी भी राष्ट्र के सुनहरे भविष्य की जिम्मेदारी होती है। साथ ही युवा पीढ़ी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन भी संभव है। इसलिए युवाओं की जिम्मेदारी है कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में कार्य करें।

एनसीसी कैडेट्स ने बताई युवा शक्ति की महत्ता 
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें व वर्तमान समय में युवा शक्ति की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, श्रेष्ठ भारत समिति के नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. मनोज डडवाल, अन्य शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Also Read