Lucknow News : विशेष शिविर लगाकर नगर निगम ने 73 लाख से अधिक गृहकर वसूला

UPT | नगर निगम ने 73 लाख से अधिक लाख गृहकर वसूला।

Jan 12, 2025 22:30

गर निगम की ओर से रविवार को सभी आठ जोनों में विशेष शिविर लगाकर गृहकर वसूली की गई। इस दौरान बकाया गृहकर के कुल 73 लाख 11 हजार 734 रुपये जमा कराये गये।

Lucknow News : नगर निगम की ओर से रविवार को सभी आठ जोनों में विशेष शिविर लगाकर गृहकर वसूली की गई। इस दौरान बकाया गृहकर के कुल 73 लाख 11 हजार 734 रुपये जमा कराये गये। नगर निगम की इस विशेष अभियान के तहत हजारों नागरिकों ने अपना बकाया गृहकर जमा किया।

अप्रैल तक 905 करोड़ रुपये टैक्स वसूलने का लक्ष्य 
नगर निगम के मुख्य कर अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि एक अप्रैल तक 905 करोड़ रुपये टैक्स वसूल करना है। इसलिए रविवार के अवकाश में भी जोनवार शिविर लगा कर वसूली की जा रही है। आज विशेष रूप से जोन-3 के वार्ड जानकीपुरम तृतीय में जनेश्वर इन्क्लेव, सरगम अपार्टमेंट (कुर्सी रोड), सेक्टर-3 पार्क-9 और जोन-4 के वार्ड खरगापुर सरसवां में सेक्टर-1 वनस्थली अपार्टमेंट तथा वार्ड भरवारा मल्हौर के सिटाडेल अपार्टमेंट में शिविर लगाकर कर निर्धारण और कर भुगतान का कार्य कराया गया।



जोन तीन में सबसे अधिक वसूली 
मुख्य कर अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक वसूली जोन तीन में 28,94,343 रुपये की गई। सबसे कम जोन दो में 96,119 रुपये वसूले गए। इसके अलावा जोन एक में 5,88,205 रुपये, जोन चार में 20,72,862 रुपये, जोन पांच में 85,490 रुपये, जोन छह में 4,07,136 रुपये, जोन सात में 3,66,992 रुपये और जोन आठ में 8,00,586 रुपये वसूले गए।

Also Read