Lucknow News : भिक्षावृत्ति, बालश्रम व बेघर बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

UPT | मंडलायुक्त रोशन जैकब।

Jan 03, 2025 21:24

ऐसे बच्चे जो बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम तथा बेघर है। उनको सरकार की स्पॉन्सरशिप योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए। कमिश्नर ने शुक्रवार को इस सम्बंध में कार्यालय सभागार में बैठक की।

Lucknow News : ऐसे बच्चे जो बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम तथा बेघर है। उनको सरकार की स्पॉन्सरशिप योजनाओं से जोड़ा जाएगा। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए। कमिश्नर ने शुक्रवार को इस सम्बंध में कार्यालय सभागार में बैठक की। उन्होंने बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने तथा उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है। 

स्लम बस्तियों में लगेगा कैंप 
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से मानवीयता के आधार पर बेसहारा, बेघर बालकों की शिक्षा, उनके जीवन यापन के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इनका जीवन तभी सुगम होगा जब सभी इसके लिए सार्थक प्रयास करेंगे। इससे भिक्षायापन करने वाले बच्चों के जीवन में खुशहाली आएगी। बैठक में मंडलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग, डूडा के अधिकारियों को स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। 



जनता को किया जाए जागरूक 
मंडलायुक्त ने कहा कि पब्लिक को जागरूक किया जाए। भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दिया जाए। उनके अच्छे जीवन के लिए नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ड़ूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ को साथ मिलकर काम करने को कहा।

Also Read