जल्दबाजी : रायबरेली में युवक की मोटरसाइकिल ट्रैक में फंसी, बाल-बाल बची जान

UPT | ट्रेन की चपेट में आई मोटरसाइकिल

Jan 05, 2025 20:27

जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। युवक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक ट्रेन के आने से उसकी मोटरसाइकिल ट्रैक पर फंस गई...

Raebareli News : जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। युवक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक ट्रेन के आने से उसकी मोटरसाइकिल ट्रैक पर फंस गई। युवक बाइक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जबकि ट्रेन का इंजन मोटरसाइकिल को लेकर करीब दो किलोमीटर तक घसीटता चला गया। बाद में ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकाला।

हादसा ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड पर हुआ
जानकारी के अनुसार यह घटना ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड के दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास स्थित बंद रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद लोग पैदल इस रास्ते का इस्तेमाल करते रहते हैं। रविवार दोपहर एक युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अचानक आ गई। युवक ने घबराहट में अपनी मोटरसाइकिल को ट्रैक पर छोड़ दिया और भाग गया।

मोटरसाइकिल ट्रेन के इंजन में फंसी
इस दौरान मोटरसाइकिल ट्रेन के इंजन में फंस गई और ट्रेन करीब दो किमी तक इसे घसीटते हुए चली। जब ट्रेन के लोको पायलट ने यह देखा, तो उसने तुरंत ट्रेन रोक दी। इसके बाद मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस हादसे में करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल के स्वामी का पता लगाया जा रहा है और इस मामले में रेलवे अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Also Read