Lakhimpur Kheri News : जिले में बाघ का आतंक जारी, खेत में गए युवक पर किया हमला

UPT | बाघ

Jan 05, 2025 19:02

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाघ की दहशत लगातार बनी हुई है। एक दिन के भीतर ही बाघ ने दूसरी बार हमला कर दिया। इस बार हमला उस युवक पर हुआ जो खेत में काम करने गया था...

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाघ की दहशत लगातार बनी हुई है। एक दिन के भीतर ही बाघ ने दूसरी बार हमला कर दिया। इस बार हमला उस युवक पर हुआ जो खेत में काम करने गया था। बाघ ने उसे खींच कर चेहरे और कान पर हमला किया। युवक की चीख सुनकर पास में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया और लाठी डंडा लेकर बाघ का पीछा किया, जिससे बाघ युवक को छोड़कर भाग गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

6 लोग की जा चुकी है जान
यह घटना लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के बाबा पुरवा गांव की है। शनिवार को भी बाघ ने एक किशोर को मार डाला था। लखीमपुर खीरी में पिछले छह महीनों में बाघ के हमले में छह लोगों की जान जा चुकी है, जिससे इलाके में लोग बहुत डर के माहौल में जी रहे हैं। बाघ के हमलों की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में गंभीर चिंता पैदा कर दी है, खासकर उन इलाकों में जहां ये हमले हो रहे हैं।



वन विभाग ने अबतक नहीं लगाए सावधानी के बोर्ड
प्रधान पति मोहम्मद मियां ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे युवक रोजली (45) खेत में काम करने गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग ने इस इलाके को रेड जोन घोषित तो किया है, लेकिन अभी तक सुरक्षा के उपायों जैसे सावधानी के बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। वन विभाग पर केवल खानापूर्ति करने का आरोप लगाया जा रहा है।

लड़के को जंगल में खींच ले गया बाघ
इसी तरह की एक और घटना रविवार को घटी, जब बाघ ने 14 साल के लड़के को हमला कर लिया। लड़का पास के खेत में पशुओं को चारा डालने गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला किया और उसे 500 मीटर दूर जंगल में खींच कर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया और बाघ को भगाया, जिससे लड़का बच सका, लेकिन उसकी मां को बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमा लगा और वह बेहोश हो गई। इसके अलावा, लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र में एक महिला पर भी बाघ ने हमला किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- भारत का पहला बीटा किड : नए जेनरेशन के पहले बच्चे ने कहां लिया जन्म, जानिये क्या रखा गया नाम

Also Read