Lucknow News : बाघ को पकड़ने में प्रधानों से ली जाएगी मदद, वन विभाग ने बनाया प्लान, जानें क्या है तैयारी

UPT | प्रधानों के साथ चर्चा करते वन विभाग के अधिकारी।

Jan 05, 2025 21:47

रहमान खेड़ा में बाघ को पकड़ने की हर कोशिश नाकाम हो रही है। अब वन विभाग प्रधानों की मदद से बाघ मित्र बनाकर बाघ को रेस्क्यू करेंगे। रविवार को वन विभाग के अधिकारियों ने 11 गांवों के प्रधानों को बुलाकर उनके साथ चर्चा की।

Lucknow News : रहमान खेड़ा में बाघ को पकड़ने की हर कोशिश नाकाम हो रही है। अब वन विभाग प्रधानों की मदद से बाघ मित्र बनाकर बाघ को रेस्क्यू करेंगे। रविवार को वन विभाग के अधिकारियों ने 11 गांवों के प्रधानों को बुलाकर उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने प्रधानों से बाघ के सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए सहयोग मांगा। 

मजार के मार्ग पर पगचिन्ह मिले
डीएफओ अवध डॉ. सितांशु पांडे ने बताया कि रविवार को मीठेनगर जाने वाले मार्ग के बाएं तरफ मजार की ओर जाने वाले मार्ग पर बाघ के नए पगचिन्ह मिले थे। पगचिन्ह मिलने वाले सम्भावित क्षेत्र में दोनों हथनियों और टीम ने कॉम्बिंग की। वहीं डाक्टरों की टीम ने दोनों मचान और ट्यूबवेल के पास बेट बांधकर वन्य जीव की निगरानी कर रहे हैं। 

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen>

10 अतिरिक्त कैमरा ट्रैप लगाए
डीएफओ ने बताया कि पहले से 10 अतिरिक्त कैमरा ट्रैप और दो ट्रैपिंग केज को संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्राम हबीबपुर, बुधड़िया एवं हलुआपुर सहित आस-पास के गांवों में बाघ से बचाव को लेकर जागरुक किया गया।

Also Read