चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान : यूपी के तीन दिग्गज क्रिकेटर की हुई वापसी, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

UPT | चैंपियंस ट्रॉफी 2025, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव

Jan 18, 2025 15:55

पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश से तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी 2025 से शुरू होगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।  

Lucknow News : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश से तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी 2025 से शुरू होगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।  

यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में पहली बार मिली जगह
यूपी के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वनडे क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है। पहली बार उन्हें इस फॉर्मेट के लिए चुना गया है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका दिया। जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जो उन्हें वनडे टीम में शामिल करने का मुख्य कारण बना।  

मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की वापसी  
उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जिले के सहसपुर गाँव के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब 14 महीने के बाद टीम में वापसी की है। चोट और फिटनेस समस्याओं के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे शमी ने अपनी मेहनत से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। वहीं कानपुर के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी तीन महीने के ब्रेक के बाद टीम में लौटने में सफल हुए हैं। कुलदीप की वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।  

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर टिकी निगाहें 
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। चयनकर्ताओं ने साफ किया कि उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा। बुमराह लंबे समय से चोटिल थे और उनकी वापसी टीम के लिए अहम होगी।  

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा शामिल हैं।  

Also Read