Lucknow News : डालीबाग में चला एलडीए का बुलडोजर, एक दर्जन अवैध दुकानें की गई ध्वस्त

UPT | डालीबाग में चला एलडीए का बुलडोजर।

Jan 18, 2025 16:45

हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीबाग में स्थित कबाड़ और फर्नीचर के कारोबारियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सख्त कार्रवाई की है।

Lucknow News : हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीबाग में स्थित कबाड़ और फर्नीचर के कारोबारियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी, जिसके तहत विकास प्राधिकरण ने लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई
एलडीए अधिकारियों ने बताया की इन दुकानों का संचालन अर्बन सरकारी भूमि पर किया जा रहा था, जो कि अवैध था। स्थानीय प्रशासन ने इस अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए शनिवार को अपनी टीम भेजी और बुलडोजर से इन दुकानों को तोड़ा। एलडीए अधिकारियों ने दावा किया कि तीन दिन पहले नोटिस देकर लोगों को चेतावनी दी गई थी, ताकि वे अपना सामान हटा सकें। हालांकि, प्रभावित लोगों का आरोप है कि उन्हें किसी भी विभाग द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया। 



दुकानदारों ने सूचना न देने का लगाया आरोप 
इस दौरान दुकानदारों ने इसका विरोध किया और समय देने की अपील की। एक दुकानदार ने बताया इससे पहले भी एलडीए की टीम आई थी और हमने उनसे समय मांगा था, ताकि हम अपनी दुकानों को सही तरीके से खाली कर सकें, लेकिन आज बिना किसी पूर्व सूचना के एलडीए और क्षेत्रीय पुलिस ने एक साथ आकर हमारी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। यह हमारे लिए एक बड़ा झटका है।

अचानक कार्रवाई गलत 
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दुकानदारों के साथ बातचीत की जा सकती थी, लेकिन प्रशासन ने अचानक कार्रवाई की जो एकदम गलत है। वहीं एलडीए अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य शहर में अवैध कब्जों को समाप्त करना और विकास कार्यों के लिए भूमि को खाली कराना है।

Also Read