Hardoi News : स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित, मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया उद्घाटन

UPT | घरौनी वितरण समारोह

Jan 18, 2025 18:28

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज रसखान प्रेक्षागृह में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज रसखान प्रेक्षागृह में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध श्री नितिन अग्रवाल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।

वर्चुअल माध्यम से घरौनी वितरण का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 10 राज्यों में इस योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत 50,000 से अधिक गांवों के 65 लाख लाभार्थियों को घरौनी दी जा रही है। यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जिनके पास अपने घर के सरकारी दस्तावेज नहीं थे। प्रधानमंत्री ने बताया कि इससे लोग आसानी से बैंक से लोन प्राप्त कर सकेंगे और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे।

स्वामित्व योजना के लाभों पर किया संबोधन
इसके बाद लखनऊ से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के लाभों पर बात की और कहा कि यह योजना लाखों परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है। मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को न केवल अधिकार मिल रहा है, बल्कि यह सामाजिक विवादों को भी कम करेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सरकार समाज के सभी वर्गों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है।



751 लाभार्थियों को घरौनी वितरित
इस कार्यक्रम में 751 लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई। इसके अलावा, मंत्री नितिन अग्रवाल और रजनी तिवारी ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति और स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read