ठंड में निराश्रितों की चिंता करते हुए सड़कों पर उतरे सीएम : रैन बसेरों में जाकर लोगों से जाना हाल, वितरित किए कंबल और भोजन

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Jan 15, 2025 22:19

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में राजधानी लखनऊ के विभिन्न रैन बसेरों का दौरा किया और वहाँ ठहरे निराश्रितों से मुलाकात की...

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में राजधानी लखनऊ के विभिन्न रैन बसेरों का दौरा किया और वहाँ ठहरे निराश्रितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हर जरूरतमंद को आश्रय और भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी ठहरे हुए लोगों को उचित सहारा मिले।

सीएम योगी ने निराश्रितों से की मुलाकात
बुधवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक राजधानी के मिल कॉलोनी और लक्ष्मण मेला रोड स्थित रैन बसेरों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रवासरत लोगों से उनके हाल-चाल जानने के साथ ही उनसे संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में ठहरे विभिन्न जिलों से आए लोगों से पूछा कि उन्हें कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। सभी लोगों ने रैन बसेरों की व्यवस्था को लेकर संतोषजनक प्रतिक्रिया दी।



रैन बसेरों की सुविधाओं का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंदों को भोजन और कंबल वितरित किए। इस दौरान, ठहरे हुए लोग मुख्यमंत्री के इस व्यक्तिगत प्रयास से बेहद प्रभावित हुए और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि राज्य के मुखिया खुद उनकी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। रैन बसेरों में ठहरे लोगों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनकी चिंता कर रहे हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सकती।

भोजन और कंबल वितरित किए
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही अगर किसी को भोजन की आवश्यकता हो, तो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से निराश्रितों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति ठंड में कठिनाई न झेले।

Also Read