लखनऊ घूमने वालों के बीच 'गंजिंग' शब्द हमेशा से बेहद लोकप्रिय है। कई पीढ़ियों ने अपना वक्त हजरतगंज की शाम घूमते हुए मस्ती के साथ बिताया है। यहां की इमारतें, चौराहे, नुक्कड़ और हर कोना इसके गवाह हैं। सभी के बीच में हजरतगंज बाजार में शाम को घूमने और मस्ती करने का बेहद क्रेज रहा है।