Lucknow News : सीएमएस में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 15 अप्रैल से, प्रमुख हस्तियां और बाल कलाकार दर्शकों का उत्साह बढ़ाएंगे

UPT | फिल्म महोत्सव के लोगो और पोस्टर का अनावरण

Apr 14, 2024 15:13

लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में सोमवार से अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव शुरू होने जा रहा है। 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव में फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियां और बाल कलाकार...

Lucknow News : सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS)द्वारा आयोजित 13वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2024) का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र करेंगे। इस समारोह में फिल्म अभिनेता देव जोशी, सुहानी सरीन, ब्रिजेन्द्र काला एवं रूद्र सोनी मौजूद रहेंगे। 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ बाल फिल्म 'विश्व एकता का पथिक-डॉ. जगदीश गांधी की होगी' से होगा।
 
सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार
आपको बता दें कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीयबाल फिल्म महोत्सव के लोगो और पोस्टर का अनावरण 3 अप्रैल को सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ था। महोत्सव के लोगो और पोस्टर का अनावरण लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया था। इस दौरान आईसीएफएफ-2024 के फेस्टिवल डायरेक्टर आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है। अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाने के लिए लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों से अभी तक लगभग 300 से अधिक स्कूलों के लगभग 1,00,000 छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियां जुटेंगी
बाल फिल्म महोत्सव के 7 दिनों के दौरान फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियां और बाल कलाकार दर्शकों को प्रोत्साहित करेंगे, जिनमें दर्शील सफारी (अभिनेता), देव जोशी (अभिनेता), तलत अजीज (गायक), सादिया सिद्दीकी (अभिनेत्री), भूमिका शामिल हैं। गुरुंग (अभिनेत्री), जयंत गिल्टर (फिल्म निर्देशक) और पार्थ सारथी सेन शर्मा (लेखक) आदि प्रमुख हैं। 

Also Read