Diljit Dosanjh Lucknow : दिलजीत दोसांझ को लखनऊ में याद आया भोकाल, बोले- 'पंगा' लेने वालों को हजम नहीं हो रहे बड़े शो

UPT | इकाना स्टेडियम में लाइव कंसर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ

Nov 22, 2024 21:37

इकाना स्टेडियम ने दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भोकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भोकाल मचा देंगे, भोकाल....आ जाओ। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद जताया।

Lucknow News : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट में भारी भीड़ उमड़ी है। कार्यक्रम को लेकर जो लोग टिकट हासिल करने में कामयाब रहे, उनका जोश जहां देखते बन रहा है, वहीं जिन प्रशंसकों को टिकट नहीं मिल पाया, वे बेहद मायूस हैं। लाइव कंसर्ट में युवाओं की सबसे ज्यादा ​भीड़ हैं और वह जमकर थिरक रहे हैं। फैंस दिलजीत को लाइव देखने के साथ कार्यक्रम का हर पल अपने मोबाइल में कैद करते रहे, जिससे इसके बाद भी कंसर्ट का लुत्फ उठा सकें। दिलजीत दोसांझ का पंजाबी लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आया।

दिलजीत दोसांझ लखनऊ में बोले- भोकाल मचा देंगे, भोकाल
इकाना स्टेडियम ने दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भोकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भोकाल मचा देंगे, भोकाल....आ जाओ। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद जताया। कलाकार ने मीडिया रिपोर्टस को लेकर कहा कि कहा जाता है कि दिलजीत दोसांझ वर्सेज ये और वो। लेकिन, मैं अपने फैंस से कहना चाहता हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है।



2009 से चल रहा गाने पर बवाल, लोगों को हजम नहीं हो रही लोकप्रियता
कलाकार ने कहा कि वह दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और अब लखनऊ में आएं हैं, सभी जगह उन्हें बेहद प्यार मिला है। दिलजीत दोसांझ ने एक टीवी एंकर का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने मुझे बिना शराब वाले गाने गाकर हिट करने का चैलेंज दिया है। जब​कि मेरे पहले से ही ऐसे कई गाने हिट हैं। इसलिए उनका चैलेंज बेकार हो गया। मुझे चैलेंज देने वाले पंगा नहीं लें। मेरा पंगा 2009 में आए मेरे पहले गाने से चल रहा है। लोग सवाल उठाते हैं। लेकिन, कई लोगों को डायजस्ट नहीं हो रहा है, कि इतने बड़े शो हो क्यों रहे हैं।

सिर्फ गानों पर सेंसरशिप लगाने की बात करना गलत
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि वह बिना पटियाला मिक्स वाले अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहे हैं। लेकिन, उनका सिर्फ इतना कहना है कि अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हैं, तो वह सेंसरशिप भारतीय सिनेमा पर भी होनी चाहिए। भारतीय सिनेमा का ऐसा कौन सा हीरो जिसने शराब पर सीन नहीं किया और पर्दे पर गाना ना गाया हो।

गायक लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट, काम के लिए मिल चुका है नेशनल अवार्ड
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि इसलिए अगर आपने ने सेंसरशिप लगानी है तो सब पर लगाओ। मैं उसी दिन से ऐसे गाने गाना बंद कर दूंगा। सिर्फ सिंगर पर सेंसरशिप लगाने की बात करना गलत है, सिंगर आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं। इसलिए आप उन्हें निशाना बनाते हो। जबकि मैंने जो फिल्में की हैं, उनको नेशनल अवार्ड भी मिला है। हमारा काम सस्ता काम नहीं है।

फेक न्यूज दिखाने वाले सही खबर पर दें ध्यान
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ये बहुत आसान है कि हम यहां लिख दें कि 'शराब सेहत के लिए हानिकारक है' और गाना गाने लग जाएं। अहम किसी खास को टारगेट नहीं कर सकते। इसलिए अगर आपने गलत न्यूज़ फैलाई है तो उसे कहते हैं फेक न्यूज। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इसलिए फेक न्यूज फैलाने वाले देख लें कि क्या मैं गुस्सा हूं, नहीं। यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सही न्यूज दिखाएं।

 

Also Read