Lucknow News : परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

UPT | लूट की घटना का खुलासा करते डीसीपी जितेन्द्र कुमार दुबे।

Jan 06, 2025 19:24

गुडंबा थाना क्षेत्र में 28 नवम्बर की रात सिंवा गांव में हुई घर में बंधक बनाकर लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Lucknow News : गुडंबा थाना क्षेत्र में 28 नवम्बर की रात सिंवा गांव में हुई घर में बंधक बनाकर लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने असलहा, ज्वेलरी और मोबाइल बरामद किए हैं।

28 नवम्बर को हुई थी वारदात
अपर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि 28 नवम्बर को सिंवा गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने परिवार को धमकाकर नकदी, आभूषण और अन्य सामान लूट लिया था। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गुडंबा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अपनी जांच और तकनीकी सर्विलांस के जरिए चांद बाबू उर्फ चंदू, नूरुल, फाजी और समीर को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्तौल, आभूषण, मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान बरामद हुए हैं।



दो बदमाशों की तलाश जारी
डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। ये गिरोह मुख्यतः घरों को निशाना बनाता था और परिवारों को बंधक बनाकर लूटपाट करता था।

Also Read