Lucknow News : सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक, गेट पर विभागाध्यक्ष रखेंगे निगरानी

UPT | सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट-सीट बेल्ट कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक।

Jan 07, 2025 23:09

सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Lucknow News : सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। कार्यालय के गेट पर विभागाध्यक्ष खुद इस पर निगरानी रखेंगे। इतना ही नहीं बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चालकों को डीजल-पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। यह फैसला मंगलवार को सीडीओ अजय जैन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

नो हेलमेट, नो फ्यूल
सीडीओ अजय जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में तमाम मुद्दों पर बात हुई। तय किया गया कि पहले सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए कदम उठाया जाएगा।  इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। यह भी तय हुआ कि राजधानी में बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पम्प संचालकों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई है।



ब्लैक स्पाट किये जायेंगे चिह्नित 
सभी सम्बंधित विभाग मिलकर लखनऊ में सड़कों के ब्लैक स्पॉट्स को फिर से चिह्नित करेंगे। इन ब्लैक स्पॉट्स की सूची तैयार की जाएगी। इस पर सभी विभागों के संयुक्त हस्ताक्षर होंगे। यह सूची जिलाधिकारी और सीडीओ को भेजी जाएगी। फिर इन ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Also Read