उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर आज हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर चलाने वाले बयान पर पलटवार किया। कहा, न नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। वहीं उन्होंने सपा सुप्रीमो के डीएनए वाले बयान को लेकर जवाबी हमला बोलते हुए कहा, अब जब नवाब सिंह यादव का डीएनए मैच कर गया तब भी अखिलेश यादव डीएनए डीएनए चिल्ला रहे हैं....