हरिहरपुर गांव में कुल 1.059 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गयी। जिसका कुल बाजार मूल्य 8 करोड़ 47 लाख से अधिक है।
Lucknow News : सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को सरोजनीनगर तहसील के हरिहरपुर गांव में अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। हरिहरपुर गांव में जिन जमीनों से कब्जा हटाया उनमें खसरा संख्या-706, 323, 377, 320, 440, 322 शामिल हैं। इन सभी खसरों में कुल 1.059 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गयी। जिसका कुल बाजार मूल्य 8 करोड़ 47 लाख से अधिक है।
प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
इस दौरान उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर डॉ. सचिन वर्मा मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार ने किया। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, लेखपाल दिनेश कुमार, सुभाष कौशल, अनूप गुप्ता, लालू प्रसाद यादव व संदीप यादव द्वितीय तथा थाना-सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा उपलब्ध करायी गया पुलिस बल मौजूद रहा।
बाउंड्रीवाल व सड़क पर चला बुलडोजर
कब्जा मुक्त कराई गयी जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों ने प्लाटिंग कर बाउंड्रीवाल व सड़क तक बना दी थी। जिसे जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कराया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कब्जा मुक्त कराई कुल भूमि की मौजूदा कीमत 8 करोड़ 47 लाख 20 हजार है।