Hardoi News : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा, क्लीनिक बंद किया गया, जानें क्या है मामला

UPT | स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर

Oct 28, 2024 15:40

सवायजपुर तहसील क्षेत्र के नकटौरा में आजाद क्लीनिक संचालित है, जिसमें डॉ. ज्योत्सना दीक्षित का बोर्ड लगा हुआ है। बताया गया कि ज्योत्सना दीक्षित के कागजात स्वास्थ्य विभाग में भी लगे हैं। जबकि उनके नाम से यहां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है...

Short Highlights
  • डॉ. ज्योत्सना दीक्षित के नाम पर मरीजों का इलाज करता मिला आजाद अहमद
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम जाते ही फिर शुरू कर दिया क्लीनिक 
  • हरदोई में डॉक्टरी और मरीजों के इलाज में फर्जीवाड़ा जारी
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सवायजपुर में नकटौरा के आजाद क्लीनिक का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य टीम को एक युवक डॉ. ज्योत्सना दीक्षित के नाम से मरीजों का इलाज करता मिला। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने क्लीनिक बंद कर दिया। स्वास्थ्य टीम के जाते ही क्लीनिक फिर से खुल गया और युवक मरीजों का इलाज करने लगा।

हरदोई में डॉक्टरी के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी 
दरअसल सवायजपुर तहसील क्षेत्र के नकटौरा में आजाद क्लीनिक संचालित है, जिसमें डॉ. ज्योत्सना दीक्षित का बोर्ड लगा हुआ है। बताया गया कि ज्योत्सना दीक्षित के कागजात स्वास्थ्य विभाग में भी लगे हैं। जबकि उनके नाम से यहां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है, स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायतें मिल रही थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार द्वारा आजाद क्लीनिक का निरीक्षण किया गया।


डॉक्टर के नाम पर इलाज करता मिला झोलाछाप 
डॉ. विनीत ने बताया कि मिल रही शिकायतों के आधार पर आजाद क्लीनिक की जांच की गई, जहां कोई भी डॉक्टर नहीं बैठा था। डॉ. ज्योत्सना दीक्षित के नाम पर आजाद अहमद मरीजों का इलाज करता मिला, जिसके चलते क्लीनिक को बंद करा दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाते ही आजाद क्लीनिक फिर से खुल गया और आजाद अहमद नाम के एक युवक द्वारा मरीजों का इलाज किया जाने लगा।

Also Read