हरदोई में एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड : कछौना में चोरी की घटना के बाद एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

UPT | रात्रि गश्त करते पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन

Jan 06, 2025 11:36

हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में 4-5 जनवरी की मध्य रात्रि हुई चोरी की घटना के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी, रात्रि गश्त और चेकिंग में लापरवाही बरतने पर 1 एसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Short Highlights
  • पुलिस अधीक्षक ने देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का व्यापक अभियान चलाया।
  • एसपी ने 50 लाख से अधिक की चोरी के मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की।
  • चोरों ने ज्वैलर्स व कपड़े की दुकान का शटर काटकर वारदात को अंजाम दिया।
  • कछौना कस्बे में ज्वैलर्स व कपड़े की दुकान में चोरी पर एसपी की कार्रवाई।
Hardoi News : जिले के कछौना थाना क्षेत्र के कस्बे में ज्वैलर्स और कपड़े की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने रात्रि में छापेमारी के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में कुछ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में 4-5 जनवरी की मध्य रात्रि हुई चोरी की घटना के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी, रात्रि गश्त और चेकिंग में लापरवाही बरतने पर 1 एसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

आपको बता दें कि कछौना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की थी। इस दौरान अल्फा टीम के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल हिमांशु, कस्बे के चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल जयप्रकाश और कांस्टेबल विवेक द्वारा थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एएसपी पूर्वी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा उपरोक्त सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही अक्षम्य 
एसपी नीरज जादौन ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करता है या फिर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उक्त मामले को लेकर एसपी ने एएसपी पश्चिमी को 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

Also Read