चकबंदी समाप्त होने से पहले किसी भी लेखपाल को बिना गलती के हटाया न जाए। पोस्टिंग के काम में पूरी निष्पक्षता बरती जाए। सीओ और एसीओ की संस्तुति के बिना कोई पोस्टिंग न की जाए। हर उस गांव में कम से कम एक लेखपाल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, जहां चकबंदी हो रही है।