महाकुंभ में मौसम की स्थिति : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 14-16 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना

UPT | सर्दी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jan 13, 2025 17:01

महाकुंभ 2025 के आयोजन में अगले तीन दिनों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान 14, 15 और 16 जनवरी...

Lucknow News : महाकुंभ 2025 के आयोजन में अगले तीन दिनों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान 14, 15 और 16 जनवरी तक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है। साथ ही रात के समय घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।

ठंड बढ़ने के आसार
प्रयागराज में महाकुंभ के पहले स्नान पर्व के दौरान मौसम ठंडा रहने की संभावना है। आईएमडी लखनऊ की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक 13 जनवरी को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दिन रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 14 और 15 जनवरी के दौरान भी अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09-11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।



कोहरे के कारण कम होगी विजिबिलिटी
मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में देर रात और सुबह के समय कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी 50-200 मीटर के बीच रह सकती है। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर सुबह और रात के समय जब कोहरा ज्यादा घना हो सकता है। मौसम में आने वाले इस बदलाव को देखते हुए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से मौसम के अनुसार कपड़े पहनने और यात्रा करते समय सतर्क रहने की अपील की गई है।

Also Read