ऑनलाइन कारोबार का विरोध : विधायक से मिले व्यापारी, रोजमर्रा की वस्तुएं ई-कॉमर्स से हटाने की मांग

UPT | विधायक नीरज बोरा से मिले व्यापारी।

Jan 13, 2025 20:08

शहर से लेकर गांव तक ऑनलाइन कारोबार फैलने से फुटकर व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह कारोबार अब इतनी मजबूती से जड़ें जमा चुका है कि छोटे दुकानदारों का करोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है।

Luckow News : शहर से लेकर गांव तक ऑनलाइन कारोबार फैलने से फुटकर व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह कारोबार अब इतनी मजबूती से जड़ें जमा चुका है कि छोटे दुकानदारों का करोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। खासकर रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं बेचने वाले दुकानदार को काफी नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इन उत्पादों की उपलब्धता और प्रतिस्पर्धा ने खुदरा व्यापारियों के सामने कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

खुदरा व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट
ऑनलाइन कारोबार के बढ़ते प्रभाव का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। सोमवार को व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल और महामंत्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ. नीरज बोरा से मिला। व्यापारी नेताओं ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार के मायाजाल की वजह से खुदरा व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।



छोटे दुकानदारों के अस्तित्व पर खतरा
महामंत्री योगेन्द्र ने बताया कि जूते, चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा खाद्य पदार्थ दूध, ब्रेड, नमक, तेल, आलू, प्याज सहित हर जरूरत की वस्तु ऑनलाइन की भेंट चढ़ गई हैं। जिससे व्यापारी समाज बहुत परेशान हैं। व्यापारियों ने रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं को ऑनलाइन कारोबार से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि स्थानीय व्यापारी फिर से अपने व्यवसाय को मजबूत बना सकें। उन्होंने कहा कि आनलाइन कारोबार ऐसे ही बढ़ता रहा तो बहुत जल्द छोटे दुकानदारों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। 

Also Read