हरदोई में 35 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर लगाई हाजिरी : अपराध छोड़ने की ली शपथ, पुलिस के सामने दिखाए अच्छे बनने के इरादे

UPT | थाना अध्यक्ष के सामने हाजिरी देते हिस्ट्रीशीटर

Jan 06, 2025 12:33

हरदोई जिले के हरियावां थाना में सोमवार को 35 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर हाजिरी लगाई और पुलिस के सामने अपराध छोड़ने का संकल्प लिया। इन अपराधियों ने हाथ में शपथ पत्र पकड़े हुए कहा कि वे अब अपराध की दुनिया से दूर रहकर समाज में सुधार लाएंगे।

Short Highlights
  • 35 अपराधियों ने हरियावां थाने पहुंच कर थाना अध्यक्ष के सामने दी हाजिरी
  • लाइन में खड़े होकर खाई अपराध ना करने की कसम 
Hardoi News : हरदोई जिले के हरियावां थाना में सोमवार को जिले के 35 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई। यह आयोजन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुआ, जिसमें हिस्ट्रीशीटरों से थाने पर रिपोर्टिंग और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इस दौरान, यह अपराधी थाना अध्यक्ष से यह कहते हुए दिखाई दिए कि अब उन्होंने अपराध करना छोड़ दिया है। इन सभी ने हाथ में शपथ पत्र पकड़ा था, जिसमें उन्होंने पुलिस को यह भरोसा दिलाया कि वे अब कानून का पालन करेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे। इन अपराधियों ने कहा कि वे अब अपराध से दूर रहेंगे और समाज में सुधार लाने के लिए काम करेंगे।

हर हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर नजर 
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी कि जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों का एक विशेष रजिस्टर तैयार किया गया है। इस रजिस्टर में इन अपराधियों द्वारा किए गए सभी अपराधों का पूरा विवरण शामिल किया गया है। बीट स्तर पर पुलिस हर हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर नजर रखती है और उनकी जानकारी एकत्रित करती है। महीने में एक बार हर हिस्ट्रीशीटर को थाने पर हाजिरी लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

अपराध से दूर रहने की दिलाई शपथ
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हरदोई में पुलिस की इस सख्त रणनीति के कारण अपराधियों के बीच खौफ बढ़ गया है और वे अब अपराध से तौबा करने की ओर बढ़ रहे हैं। इसी रणनीति के तहत सोमवार को थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटरों ने थाना अध्यक्ष दिनेश यादव के सामने खड़े होकर अपराध न करने की शपथ ली और अपराध से तौबा करने का संकल्प लिया।

Also Read