Hardoi News : डीएम की अध्यक्षता में चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक, यात्रा को सुगम बनाने के निर्देश

UPT | 84 कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक करते जिलाधिकारी

Jan 20, 2025 20:54

हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।

Hardoi News : हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित विभागों को कई दिशा-निर्देश दिए।

हरदोई-सीतापुर सीमा पर स्वागत द्वार बनेगा
जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि हरदोई-सीतापुर सीमा पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया जाए। यात्रा के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है, जिसमें पड़ाव स्थलों पर सफाई, पेयजल और शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने पानी के टैंकर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जेनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को परिक्रमा मार्ग पर मेडिकल कैंप लगाने का आदेश दिया गया है ताकि जरूरतमंदों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

मेडिकल कैंप और निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने पड़ाव स्थलों पर स्थित मंदिरों और शिवालयों की सफाई और उनकी उचित देखभाल का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिरों में संबंधित भगवान के नाम का सूचना बोर्ड लगाया जाए। साथ ही, हर पड़ाव स्थल पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। परिक्रमा मार्ग की मरम्मत और सुधार कार्य को भी शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।



परिक्रमा मार्ग की मरम्मत
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डीडी कृषि, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, और पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी गई।

Also Read