Lucknow News : कार सवार दबंगों ने पुलिस चौकी के सामने सिपाही को पीटा, तीन गिरफ्तार

UPT | दंबगों ने सिपाही को पीटा।

Jan 20, 2025 17:54

अमीनाबाद में कार सवार दबंगों ने पुलिस चौकी के सामने एक सिपाही की पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब सिपाही ने गलत दिशा में गाड़ी चलाने से उन्हें रोका।

Lucknow News : अमीनाबाद में कार सवार दबंगों ने पुलिस चौकी के सामने एक सिपाही की पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब सिपाही ने गलत दिशा में गाड़ी चलाने से उन्हें रोका। इस पर दबंगों ने सिपाही के साथ बदसलूकी शुरू कर दी, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सिपाही को बचाया। पुलिस ने आरोपियों को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोकने पर भड़के दबंग
अमीनाबाद थाने में तैनात सिपाही रनवीर सिंह ने बताया कि उनकी नाइट ड्यूटी है। रविवार रात करीब 11:30 बजे गश्त करते हुए नजीराबाद चौकी के सामने से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक कार गलत दिखा में आ रही है। इसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही थी। रनवीर ने कार के अंदर बैठे लोगों से गाड़ी पीछे कर सही तरफ से लाने के लिए कहा। तभी तीनों कार सवार बाहर निकले और गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सिपाही को बचाया। 



तीनों आरोपी जेल रवाना
इंस्पेक्टर अमीनाबाद ने बताया कि सिपाही से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ताबिज सिद्दीकी (28), अकरम (26) और अदनान (23) बताया है। ताबिज पेशे से वकील है और कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। पुलिस ने धारा 151 में चालान कर इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Also Read