उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह ने अवगत...
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि 25 जनवरी 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ग्राम स्तर पर एवं जिलास्तर पर मनाने के सम्बन्ध में 23 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अपरान्ह 04.30 बजे कलेक्ट्रेट में स्वामी विवेकानन्द सभागार में आहूत की गयी है।
भव्य तरीके से मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
हरदोई की एडीएम प्रियंका सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी भव्य तरीके से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य सीएसएन, पीजी कालेज व आईटीआई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि व समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है भारत के सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना इसका मुख्य उद्देश्य है इसको लेकर जिला प्रशासन रैली चौपाल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करता है।