Hardoi News : तालाब में डूबने से किशोरी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

UPT | तालाब का दृश्य

Aug 24, 2024 22:41

हरदोई में सहेलियों के साथ तालाब किनारे गई किशोरी पैर फिसलने से तालाब में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया...

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में सहेलियों के साथ तालाब किनारे गई किशोरी पैर फिसलने से तालाब में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली देहात के कोरिया गांव निवासी ब्रज कुमार की 14 साल की बेटी निधी अपनी दो बहनों में छोटी थी।
  गहरे पानी में पैर फिसलने से डूबी किशोरी  जानकारी के मुताबिक, निधि के दो भाई हैं। वह कक्षा 6 की छात्रा थी। पढाई करने के साथ वह घर पर रहकर अपनी मां अनिता के साथ घरेलू काम में हाथ बंटाती थी। परिजनों ने बताया शनिवार की सुबह गांव के बाहर तालाब किनारे अपनी सहेलियों के साथ गई हुई थी, जहां पर अचानक पैर फिसल जाने से वह तालाब के गहरे पानी में गिर कर डूब गई। हादसा होते देख वहां पर मौजूद उसकी सहेलियों ने शोर मचाया।   रेस्क्यू के दौरान किशोरी का शव हुआ बरामद  आवाज सुनते ही आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। तालाब में छलांग लगा दी। जिसके बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक चले सर्च अभियान के बाद किशोरी का शव बरामद किया जा सका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया।

Also Read