आईएचएफ ट्रॉफी : शानदार जीत के साथ भारत फाइनल में, कजाखिस्तान को दी मात, उज्बेकिस्तान से होगी खिताबी जंग

UPT | आईएचएफ में भारत फाइनल में।

Jan 06, 2025 20:09

भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली।

Lucknow News : भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में सोमवार को यूथ वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कजाखिस्तान को 31-27 से हराकर खिताबी जंग में इंट्री की। भारत की अब फाइनल में उज्बेकिस्तान से टक्कर होगी। जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त दी। 

नवीन चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
आज के रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, कजाखिस्तान के खिलाड़ियों ने भी अपनी तेजी और मेहनत से भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी। भारतीय टीम की जीत में गोलकीपर नवीन की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने पिछले मैचों की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए विरोधी खिलाड़ियों के कई अटैक को नाकाम किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।



रवि ने सर्वाधिक गोल दागे                                    
इस मैच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद लेकर दौड़ लगाई और कजाखिस्तान के डिफेंस में कई बार सेंध लगाई। लेकिन प्रतिद्वंद्वियों ने भी जवाबी अटैक से गोल दागे। मैच में मेजबान खिलाड़ी मध्यांतर तक 17-9 से आगे थे। भारत की जीत में रवि ने सर्वाधिक 13 गोल दागे। उनका साथ देते हुए रोहित ने 7 गोल करने में सफलता हासिल की। अंशु ने चार, मनीष यादव व सुयश अवस्थी ने तीन-तीन और प्रवीण गिल ने एक गोल किया। कजाखिस्तान की ओर से इगोर सुडारिकोव ने सर्वाधिक 10 गोल और वादिम कैसिन ने 7 गोल किए।

सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने यूथ व जूनियर दोनों वर्गों के फाइनल में जगह बना ली। यूथ अंडर-18 के पहले सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को 42-22 से हराया। मैच में मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान 18-13 से आगे था। टीम से एसिम्बेटोव जसुरबेक ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए। तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने 8 व सफारोव ने 6 गोल करने में सफलता हासिल की।

अंडर-20 में भी बांग्लादेश की हार
इसके बाद जूनियर अंडर-20 के पहले सेमीफाइनल में भी उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को 34-20 से हराया। मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान 18-9 से आगे था। उज्बेकिस्तान से ज़ोकिरोव उमिदजोन ने 5  जबकि मामादाज़िमोव, हसन शोइमोव, गैराट बारातोव व रहिमोव ने 4-4 गोल किए।

खिलाड़ी हुए सम्मानित
चैंपियनशिप में आज रिटायर्ड आईएएस अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनका स्वागत हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय भी मौजूद रहे। 

Also Read