लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रविवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के पास निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया।
Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने रविवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के पास निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स को जमींदोज कर दिया। आरोप है कि इस बिल्डिंग के नीचे दो फ्लोर का बेसमेंट तैयार किया जा रहा था, जोकि अवैध है। इसके साथ ही बिल्डिंग का एलडीए से नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। वहीं, बिल्डिंग के मालिक ने एलडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हाई कोर्ट से स्टे के बावजूद एलडीए ने कॉम्प्लेक्स को ढहा दिया।
हाई कोर्ट से स्टे के बावजूद ढहा दी इमारत
बिल्डिंग के मालिक ओवैस मिर्जा ने कहा कि नक्शा पास नहीं था, लेकिन हमने अप्लाई किया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने छह सप्ताह का स्टे दिया था। इसकी कॉपी एलडीए और कमिश्नर कोर्ट में लगा दी थी। 14 नवंबर को इस मामले की कमिश्नरी में सुनवाई होनी है। एलडीए ने बिना नोटिस के इमारत ढहा दी। उनका आरोप है हमें एक एलडीए का ब्रोकर मिला था। उसने नक्शा पास कराने के लिए 10-15 हजार रुपये लिए। इसके बाद और रुपये मांगने लगा। जब रुपये देने से इनकार कर दिया तो बिल्डिंग गिरवाने की धमकी दी। उसने अधिकारियों के साथ मिलकर नौशाद आलम के नाम का नोटिस जारी करवा के, हमारी बिल्डिंग दिखाकर इस पर कार्रवाई करवा दी। हमारे पास हाई कोर्ट का स्टे भी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कमिश्नरी में मामला होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले में एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि नक्शे के विरुद्ध बने घरों के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है। मामले में एलडीए कोर्ट ने बिल्डिंग को गिराने का आदेश दिया था। इसको लेकर कमिश्नर कोर्ट में अपील की गई, लेकिन वहां से भी इसको खारिज कर दिया गया। कैसरबाग इलाके में शनिवार को नक्शे के विरुद्ध बने एफआई अपार्टमेंट को ढहाया गया था।