Lucknow News : आईपीएस अफसर संजय सिंघल इस सप्ताह होंगे रिलीव, शलभ माथुर को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

UPT | IPS Sanjay Singhal

Nov 18, 2024 12:54

मुख्यमंत्री की मंजूरी के तुरंत बाद आईपीएस अफसर संजय सिंघल केंद्र के लिए रिलीव कर दिए जाएंगे। वहीं स्टेब्लिश का चार्ज आईजी शलभ माथुर कुछ समय के लिए कार्यवाहक के रूप में मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

Lucknow News : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में विशेष महानिदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त करने के बाद रिलीव करने की तैयारी है। यूपी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अफसर संजय सिंघल को बीते सप्ताह बीएसएफ का स्पेशल डीजी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची संजय सिंघल की फाइल
अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश और प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद यूपी से संजय सिंघल इस सप्ताह में रिलीव कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि संजय सिंघल की रिलीविंग फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग कार्यालय में पहुंच गई है। 



सीएम की मंजूरी के बाद रिलीव होंगे संजय सिंघल
मुख्यमंत्री की मंजूरी के तुरंत बाद आईपीएस अफसर संजय सिंघल केंद्र के लिए रिलीव कर दिए जाएंगे। वहीं स्टेब्लिश का चार्ज आईजी शलभ माथुर कुछ समय के लिए कार्यवाहक के रूप में मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। गृह मंत्रालय के जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, संजय सिंघल का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 दिसंबर 2028 तक रहेगा या जब तक अन्य आदेश जारी नहीं होते, जो भी पहले हो।

नियुक्ति की प्रक्रिया और मंजूरी
यह नियुक्ति केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद की गई है। संजय सिंघल को वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में नियुक्त किया गया है। आदेश में उन्हें केंद्र में अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए तत्काल प्रभाव से रिलीव करने का अनुरोध किया गया है ताकि वे जल्द से जल्द अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।
संजय सिंघल अनुभवी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।  उन्होंने अपने करियर में एडीजी स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है।

Also Read