Lakhimpur Kheri News : डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल के संकल्प, जिले को नववर्ष पर मिलेगी पांच नई सौगातें...

UPT | नए साल पर जिले को मिलेंगी पांच सौगातें।

Dec 31, 2024 17:28

नया साल वर्ष 2025 लखीमपुर खीरी के लिए नया सवेरा, नई उम्मीद की किरण और नई सौगात लेकर आने वाला है। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने नववर्ष पर खीरी को एक हजार परिषदीय विद्यालयों को अपना खेल मैदान, हवाई पट्टी का...

Short Highlights
  • 30 स्कूलों में बनेंगे रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन, खीरीवासियों को मिलेगी गोला कॉरिडोर की सुविधा।
  • जिले के 1000 स्कूलों को मिलेंगे खेल मैदान, 205 में वृहद, 765 में बनेंगे मध्यम आउटडोर मैदान।
Lakhimpur Kheri News : नया साल वर्ष 2025 लखीमपुर खीरी के लिए नया सवेरा, नई उम्मीद की किरण और नई सौगात लेकर आने वाला है। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने नववर्ष पर खीरी को एक हजार परिषदीय विद्यालयों को अपना खेल मैदान, हवाई पट्टी का विस्तार कर विकास को उड़ान देने, गोला कॉरिडोर को जमीन पर साकार करने, लखीमपुर डिपाे को नया ठिकाना और मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को पूरा करने का संकल्प लिया है। जिलाधिकारी के इन पांच संकल्पों से खीरी को वर्ष 2025 पर नयी पहचान मिलेगी। डीएम ने ईश्वर से खीरीवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति प्रिय जीवन की मंगलकामना की है।

एक हजार विद्यालयों को मिलेगा खेल मैदान
डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल की अनूठी पहल मिशन मैदान के तहत प्रथम चरण में जिले के 1000 परिषदीय विद्यालयों को अपना खेल मैदान (गेमिंग जोन) मिलेगा। वृहद स्तर पर स्थान उपलब्धता वाले 205 परिषदीय विद्यालयों में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल बैडमिंटन के खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। 765 विद्यालयों में खो-खो कबड्डी, वालीबाल और बैडमिंटन के खेल मैदान विकसित होंगे। खेल मैदान की अनुपलब्धता वाले 30 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जहां रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन विकसित किए जाएंगे। इसमें कैरम, चेस, माइंड गेम, सिमेट्री गेम, टेबल टेनिस खेल गतिविधियां होंगी।

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा
छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने 1,000 स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाले आउटडोर खेल के मैदान बनाने की एक अभिनव परियोजना शुरू की है। परियोजना का उद्देश्य वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी जैसे खेलों के लिए सुरक्षित, टिकाऊ और स्पष्ट रूप से चिह्नित खेल क्षेत्रों का निर्माण करना है। साथ ही सीमित स्थान वाले स्कूलों के लिए रचनात्मक समाधान प्रदान करना है। ऐसे स्कूलों में मजबूत और आधुनिक ढांचे का उपयोग करते हुए छत पर खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं, जो सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जगह का अधिकतम उपयोग करते हैं। इस पहल में स्थानीय संसाधनों के उपयोग और मनरेगा टीमों की भागीदारी के माध्यम से सामुदायिक सहयोग, स्थिरता और विस्तार की संभावनाओं को भी सुनिश्चित किया गया है। ये खेल के मैदान छात्रों में टीमवर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देंगे, जिससे उनके समग्र विकास और कल्याण में योगदान मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज का सपना होगा साकार
वर्ष 2025 में जनपद खीरी में जहां एक ओर शिव की पावन नगरी छोटी काशी में गोला कॉरिडोर का सपना जमीन पर साकार होगा। वहीं, मेडिकल कॉलेज का भी भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जो जिले की चिकित्सा शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

हवाई पट्टी का होगा विस्तारीकरण
प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर जिले की पलिया तहसील के मुजहा गांव में बनी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का काम वर्ष-2025 में ज़मीन पर साकार होगा। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल बताती हैं कि कुल 265 हेक्टेयर भूमि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में शामिल की जानी है, जिसके सापेक्ष सरकारी भूखंडों का पुनर्ग्रहण एवं श्रेणी परिवर्तन की कार्रवाइयां पूरी करने के साथ ही कुल 150 हेक्टेयर जमीन किसानों से क्रय की गई। शेष पर युद्धस्तर पर काम जारी है, जो वर्ष 2025 में पूरी कर ली जाएगी। 

लखीमपुर डिपो को मिलेगा नया ठिकाना
डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल बताती हैं कि वर्ष 2025 में लखीमपुर नगर के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग लखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन की शिफ्टिंग का काम प्राथमिकता पर कराया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराकर वहां सभी सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टेशन बनाने के काम कराया जाएगा। इसके बनने से लखीमपुर डिपो को अपनी बस मिलने के साथ साथ लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। 

ये है डीएम की मंगलकामना
डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल कहती हैं कि नववर्ष पर मैंने खीरी को पांच नई साैगात देने का संकल्प लिया है। इससे जहां लखीमपुर खीरी को नयी पहचान मिलेगी, वहीं युवाओं के सपनों को खेल के जरिये नया प्लेटफॉर्म मिलेगा। वह आगे चलकर नेशनल और इंटरनेशल खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकेंगे। नववर्ष पर मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि खीरीवासियों के सभी सपने पूरे हों। वह स्वस्थ्य, समृद्ध और शांति प्रिय जीवन व्यतीत करें, ऐसी मेरी ईश्वर से मंगलकामना है।

Also Read