Lucknow Crime : फर्जी दस्तावेज तैयार कर महिला अधिवक्ता को दो करोड़ में बेची थी जमीन, गिरफ्तार

UPT | आरोपी जहीर अहमद।

Jan 03, 2025 22:01

विभूतिखंड पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके महिला अधिवक्ता को दो करोड़ रुपये में जमीन बेचने वाले आरोपी मो. जहीर को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है।

Lucknow News : विभूतिखंड पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके महिला अधिवक्ता को दो करोड़ रुपये में जमीन बेचने वाले आरोपी मो. जहीर को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है। गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। धोखाधड़ी करने के लिए आरोपी ने एलडीए के सम्पत्ति अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का इस्तेमाल किया।  

रजिस्ट्रार कर्मियों की रही मिलीभगत
इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया मो. जहीर अहमद बाराबंकी के सफेदाबाद इलाके का रहने वाला है। उसने विरामखंड-4 निवासी अजय सिंह के प्लॉट के जाली कागजात तैयार करवाए। इसके बाद रजिस्ट्रार कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी कागजात के सहारे जमीन अधिवक्ता शिवानी सिंह को दो करोड़ रुपये में बेच दी। 



प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद
फरवरी 2024 में प्लॉट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ। जिसमें अजय सिंह ने अधिवक्ता समेत कई लोगों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज कराया। एक मई को शिवानी सिंह ने जमीन बेचने वाले जहीर अहमद, मुकेश कुमार, राम किशोर दत्त तिवारी और राजकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेची थी। पुलिस इस धोखाधड़ी में रजिस्ट्रार कर्मियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Also Read